स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

स्वतंत्रता दिवस की अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

एमसीबी:  स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्य तैयारियों को लेकर आज आमाखेरवा ग्राउंड, मनेंद्रगढ़ में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विनायक शर्मा भी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत मिनट-टू-मिनट अभ्यास किया गया, जिसमें सभी गतिविधियों की क्रमवार समीक्षा की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने मुख्य समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, मंच निर्माण, बैरिकेट्स, सुरक्षा प्रबंध, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन स्थल और अन्य तैयारियों का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से बरसात की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की गरिमा और अनुशासन अक्षुण्ण रहे।

ये भी पढ़े : प्रियंका गांधी की टी-शर्ट में खुद की फोटो देख भड़कीं मिंता देवी,किए चौंकाने वाले खुलासे

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त की सुबह 9 बजे आमाखेरवा ग्राउंड, मनेंद्रगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें भरतपुर-सोनहत विधानसभा की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। परेड की सलामी लेने के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी और सामाजिक व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग से आरआई हेमंत टोप्पो, एएसआई रविन्द्र कुर्रे, एडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार, सीएचएमओ, जनपद सीईओ, आदिम जाति विभाग से अंकिता मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments