परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : छुरा ब्लाक मुख्यालय के सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर छुरा नगर मुख्यालय में एक दिवसीय ध्यान आकर्षण धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें महतारी वंदन, मोबाइल से आधार लिंक, ई केवाईसी सहित आंगनबाड़ी के कार्यों के साथ सरकार के अन्य प्रशासनिक कार्यों में दिनभर 6 घंटे का समय लिया जाता है वहीं महीने में कार्यकर्ताओं को दस हजार और सहायिकाओं को पांच हजार रुपए वेतन दिया जाता है जबकि पूर्व में 4 घंटे का कार्य करना पड़ता था लेकिन अब 8 से 10 घंटे का कार्य करना पड़ रहा है वहीं हमें श्रम कानून के अंतर्गत कलेक्टर दर जो तय है वह भी नहीं दिया जाता है और ना हमारा वर्ग निर्धारित किया जाता है। जिसके चलते वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की पूरे देश भर में स्थित दयनीय बन चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं की इस हालत को अनदेखी की जा रही है। और बार-बार हमें अपनी वेतन खर्च कर पानी बरसात ठंड और गर्मी में धरना प्रदर्शन करने विवश और मजबूर हैं इसी परिपेक्ष में 13 अगस्त को ध्यान आकर्षण धरना प्रदर्शन छुरा ब्लाक मुख्यालय में रखा गया था जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और सहायिका पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को लेकर छुरा रा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments