टाइगर श्रॉफ अगले महीने ‘बागी 4’ नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ उनके तमाम फैंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं, तो वहीं दूसरी इस फिल्म के सेट से एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, दो लोग 12 फीट की ऊंचाई से नीचे जमीन पर गिर पड़े. वो दोनों शूटिंग की तैयारी में जुटे हुए थे. हालांकि, उसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ, जिसके बाद दोनों को मलाड के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये हादसा सोमवार शाम मड आइलडैंड में फिल्म के सेट पर हुआ. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एप्लॉयज के महासचिव अशोक दुबे ने कहा, “‘बागी 4’ के पैच वर्क के दौरान दो लोग घायल हो गए. उन्हें मलाड के अस्पताल में एडमिट किया गया है. पहले शख्स का नाम शमीम है, जो गन सप्लाई डिपार्टमेंट से है और एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की तैयारी कर रहा था.”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दूसरे आर्टिस्ट का नाम:- उन्होंने आगे कहा, “दूसरे का नाम शहनवाज है, जो एक जूनियर आर्टिस्ट है. जब वो दोनों नीचे गिरे उस समय दोनों 12 फीट की उंचाई पर खड़े थे.” अशोक दुबे ने ये भी कहा कि उन्होंने अपने एक साथी को दोनों घायल क्रू को देखने के लिए भेजा था.
प्रोडक्शन ने किया इलाज का खर्च देने का वादा:- अशोक दुबे ने ये भी कहा, “मैंने प्रोडक्शन से बात की है और उन्होंने मुझे कहा है कि दो लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने मुझे वादा किया है कि वो दोनों के इलाज का खर्च उठाएंगे.” जिस दिन ये हादसा हुआ उस दिन शूटिंग की शुरुआत एक गाने के सीक्वेंस से हुई थी. उस गाने का हिस्सा टाइगर श्रॉफ थे. उसके बाद वो सेट से चले गए थे. जब ये हादसा हुआ उस समय वो सेट पर नहीं थे.
‘बागी 4’ में जहां टाइगर हीरो हैं, तो वहीं संजय दत्त भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. वो विलेन का किरदार निभा रहे हैं. सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले 11 अगस्त को मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया. ए. हर्षा ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं.
ये भी पढ़े : रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, 17 आरोपियों पर FIR दर्ज
Comments