रायगढ़ / एडु :जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया के गृह ग्राम चंद्रशेखर पुर में आज रायगढ़ लोक सभा सांसद राधेश्याम राठिया के कर कमलों से सांसद निधि से १०लाख रुपए स्वीकृत राशि से सामुदायिक भवन का आज भूमि पूजन किया।ग्राम पंचायत सरपंच शकुन नवल राठिया और ग्रामीणों के द्वारा सांसद और छाल मंडल अध्यक्ष डोल नारायण पटेल और अन्य कार्यकर्ताओं का कर्मा नाच ऑर पुष्प हार पहना भव्य स्वागत किया ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
तत्पश्चात समलाई मंदिर में पूजा कर भूमि पूजन किया गया । ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीणों ने सांसद राठिया को धन्यवाद कहा। इस कार्य क्रम में शामिल हुए वरिष्ठ सेवक राम पटेल वरिष्ठ जगमोहन राठिया , पालेश्वर राठिया (उपसरपंच ) रोहिणी चंद्रा, मनोज शाह , लक्ष्मण राठिया,केशव राठिया ,जयकुमार राठिया गांव के बैंगा एवं सम्मानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments