कोपरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, सैनिक परिवारों का हुआ सम्मान

कोपरा में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, सैनिक परिवारों का हुआ सम्मान

गरियाबंद/कोपरा  :  आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में, भारतीय जनता पार्टी मंडल कोपरा एवं नगर पंचायत कोपरा के संयुक्त तत्वावधान में 13 अगस्त को एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सरस्वती शिशु मंदिर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगे के साथ देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा नगर देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री डॉ. आशीष शर्मा रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि “तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। यह केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारी आज़ादी का प्रतीक और राष्ट्र की आत्मा है। हमें न केवल 15 अगस्त को, बल्कि जीवन के हर दिन इसे सम्मान देना चाहिए।” उन्होंने देश के प्रति समर्पण, एकता और देशभक्ति की भावना को जागृत करने का आह्वान किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों और सैनिक परिवारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में रामेश्वरी चक्रधारी, अंजली साहू, और प्रेमशंकर साहू शामिल रहे। इसके साथ ही, सामाजिक कार्यों में सक्रिय चंचल पटेल को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ. शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान लोगों से “हर घर तिरंगा” अभियान में शामिल होने की अपील की, और यह भी स्मरण कराया कि 15 अगस्त की शाम तक ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।इस भव्य आयोजन में भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र सोनटेके, प्रवक्ता राधेश्याम सोनवानी, नगर पंचायत कोपरा के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, उपाध्यक्ष तारनी सेन, मंडल अध्यक्ष गोपीराम ध्रुव, उपाध्यक्ष दिलीप साहू, महामंत्री हेमंत वर्मा, मंत्री लोकेश्वर साहू, और कई अन्य मंडल पदाधिकारी, महिला मोर्चा कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ा दिया। तिरंगा यात्रा शांतिपूर्वक एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।

ये भी पढ़े :जितेन्द्र वर्मा को प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी में मंत्री बनाये जाने पर दुर्ग जिले के कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments