ओणम धमाका टाटा मोटर्स कारों पर भारी छूट,Harrier EV और Curvv EV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

ओणम धमाका टाटा मोटर्स कारों पर भारी छूट,Harrier EV और Curvv EV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

नई दिल्‍ली :  टाटा मोटर्स ओणम त्योहार के लिए स्पेशल फेस्टिवल ऑफर लेकर आई है। यह डिस्काउंट ऑफर 25 जुलाई से 30 सितंबर 2025 रुपये तक रहने वाला है। इस ऑफर के तहत इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर में हाल ही में लॉन्च हुई Harrier EV भी शामिल है, जिसपर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि ओणम फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर के तहत टाटा मोटर्स की किस गाड़ी पर कितना डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिल रहे ये ऑफर्स

  • बैलून स्कीम: इस स्कीम में शुरू में आपको कम EMI चुकानी होगी, जिससे बाद में गाड़ी बदलना आसान हो जाता है।
  • स्टेप-अप स्कीम: इसमें आपकी EMI धीरे-धीरे बढ़ती है, जो आपकी बढ़ती हुई सैलरी के हिसाब से मैनेज करना आसान होता है।
  • कम EMI स्कीम: इस स्कीम के तहत, आप पहले 3 महीनों के लिए हर 1 लाख रुपये पर सिर्फ 100 रुपये की EMI दे सकते हैं।
  • इसके अलावा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ग्राहकों को एक्सेसरीज, एक्सटेंडेड वारंटी, AMC (सालाना रखरखाव अनुबंध) और सर्विसिंग के खर्चों के लिए 6 महीने तक का फाइनेंस भी मिल सकता है, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना और भी आसान हो जाएगा।

पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों पर ऑफर

मॉडल डिस्काउंट ऑफर
Tiago 60,000 रुपये तक
Tigor 60,000 रुपये तक
Altroz 1,00,000 रुपये तक
Punch 65,000 रुपये तक
Nexon 60,000 रुपये तक
Curvv 40,000 रुपये तक
Harrier 75,000 रुपये तक
Safari 75,000 रुपये तक

टाटा मोटर्स ओणम फेस्टिव ऑफर के तहत Tiago पर 60,000 रुपये, Tigor पर 60,000 रुपये, Altroz पर एक लाख रुपये, Punch पर 65,000 रुपये , Nexon पर 60,000 रुपये, Curvv पर 40,000 रुपये, Harrier पर 75,000 और Safari पर 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट ऑफर

मॉडल डिस्काउंट ऑफर
Tiago.ev 1,00,000 रुपये तक
Punch.ev 85,000 रुपये तक
Nexon.ev 1,00,000 रुपये तक
Curvv.ev 2,00,000 रुपये तक
Harrier.ev 1,00,000 रुपये तक

टाटा मोटर्स ओणम फेस्टिव ऑफर के तहत टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर के तहत Tiago EV पर एक लाख रुपये, Punch EV पर 85,000 रुपये, Nexon EV पर एक लाख रुपये, Curvv EV पर दो लाख रुपये और हाल में लॉन्च हुई Harrier EV पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़े : Mercedes Benz AMG CLE 53 को भारत में किया गया लॉन्‍च,जानें कैसे हैं फीचर्स और कीमत

जो ग्राहक पहले से ही Tata.ev के मालिक हैं, उनके लिए यह खास ऑफर है। अगर आप Harrier.ev खरीदते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये का सीधा फायदा मिलेगा और अगर आप Curvv.ev खरीदते हैं, तो आपको 50,000 रुपये का सीधा फायदा मिलेगा। यह फायदा गाड़ी खरीदते समय ही नकद छूट के रूप में दिया जाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments