दंतेवाड़ा किरंदुल: बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन (बीटीओए) के वार्षिक चुनाव में बुधवार को किरंदुल में भारी बारिश के बावजूद मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। 995 सदस्यों वाले इस संगठन के 911 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग कर अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को चुना। देर रात तक चली मतगणना के बाद मनोज सिंह को अध्यक्ष और आकाश गोयल को सचिव घोषित किया गया। समर्थक भारी बारिश में भी अपने प्रत्याशियों की जीत का इंतजार करते रहे और जीत की घोषणा के बाद उत्साह में झूम उठे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बता दे चुनाव में दो पैनल आमने-सामने थे, जिसमें 15 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। मतगणना के पहले दौर से ही मनोज सिंह के आगे रहे। मनोज सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमेश सिंह को 161 वोटों से हराकर अध्यक्ष पद हासिल किया। आकाश गोयल ने सचिव पद पर अपने प्रतिद्वंदी को 23 वोटों से परास्त किया। उपाध्यक्ष पद पर विजयंत गौतम विजयी व राहुल असरानी रहे, जबकि मनीष कुमार नायक ने कोषाध्यक्ष पद पर 45 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। सह-सचिव के रूप में विश्वजीत सरकार और वैभव गौरांग साहा चुने गए।
बीटीओए का यह चुनाव दंतेवाड़ा में विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह संगठन लौह अयस्क परिवहन से जुड़े ट्रक मालिकों और उनके कर्मचारियों की आजीविका का आधार है। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने वादा किया कि वे ट्रक मालिकों के हितों की रक्षा करेंगे और क्षेत्र में जनहित के कार्यों को बढ़ावा देंगे।



Comments