अगर आप कम खर्च में पशुपालन से अधिक मुनाफा कमाने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए ऐसी नस्ल की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको कुछ ही समय में लखपति बना सकती है. जी हां यह सच है. दरअसल, जिस नस्ल की हम बात करने जा रहे हैं. वह सिरोही नस्ल की बकरी है. यह नस्ल न केवल जल्दी तैयार होती है, बल्कि बीमारियों से भी कम प्रभावित होती है.ऐसे में सिरोही नस्ल की बकरी/ Sirohi Breed of Goat को ‘एटीएम मशीन’ कहना गलत नहीं होगा. इसकी खासियत है कि इसके बकरी और बकरा दोनों बाजार में अच्छे दामों पर बिकते हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
क्या है सिरोही नस्ल की खासियत?
बाजार में है जबरदस्त मांग
सिरोही नस्ल के बकरे का मांस उच्च गुणवत्ता वाला होता है, जिसकी बाजार में जबरदस्त मांग है. इसके दूध और मांस दोनों की अच्छी कीमत मिलती है, जिससे किसानों को सीधी आमदनी होती है.
क्यों करें सिरोही नस्ल का चयन?
Comments