सिनेमाघरों में इस समय कई बॉलीवुड फिल्में दिखाई जा रही हैं। बुधवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर सभी फिल्मों की हालत पस्त होती हुई नजर आई। हालांकि, 'महावतार नरसिम्हा' सबसे ऊंचे पायदान पर खड़ी दिखी, जबकि 'सैयारा' भी करोड़ों में कमाई कर रही है।इसके अलावा 'उदयपुर फाइल्स' से लेकर 'अंदाज 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटती हुई नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या रहा फिल्मों का हाल।

महावतार नरसिम्हा
'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से ज्यादा का कलेक्शन कर रही है। इस समय सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा डिमांड इसी फिल्म की है। बीते दिन बुधवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को इसने 6.1 करोड़ रुपये कमाए थे। इस हिसाब से देखा जाए तो 'महावतार नरसिम्हा' ने 20 दिनों में कुल 185.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस वीकएंड फिल्म 200 करोड़ रुपये का आंंकड़ा पार कर लेगी।

उदयपुर फाइल्स
विजय राज अभिनीत 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज के बाद से ही बहुत कम कमाई करती दिख रही है। इस फिल्म ने बीते दिन बुधवार को 15 लाख रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को इसने 21 लाख रुपये कमाए थे। 'उदयपुर फाइल्स' में दिखाया गया है कि कैसे कन्हैया लाल टेलकर की हत्या कथित तौर पर मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने की थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अंदाज 2
सुनील दर्शन के निर्देशन में बनी 'अंदाज 2' सिनेमाघरों में लाखों में कमाई कर रही है, जो संकेत दे रहा है कि बहुत जल्द फिल्म थिएटर्स को अलविदा कह सकती है। फिल्म ने बीते बुधवार को 3 लाख रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को भी इसने 3 लाख रुपये ही कमाए थे। 'अंदाज 2' के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने 6 दिनों में 53 लाख रुपये कमा लिए हैं। इस बार फिल्म में आयुष कुमार, कायशा और नताशा फर्नांडिस जैसे नए कलाकार नजर आए हैं।वहीं, यह फिल्म साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' का सीक्वल है।

सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' की कमाई भी अब लाखों में आ चुकी हैं। बुधवार को फिल्म ने 75 लाख रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को इसने 1.28 करोड़ रुपये कमाए थे। 'सन ऑफ सरदार 2' के कुल कलेक्शन की बात करें, तो इसने अभी तक 45.12 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिनो हो चुके हैं। फिल्म ने बीते बुधवार को 50 लाख रुपये कमाए, जबकि इसने मंगलवार को 74 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म ने अभी तक 22.24 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किया। हालांकि, अब फिल्म के कलेक्शन में आए दिन गिरावट जारी है। बुधवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को इसने 1.5 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं बात की जाए कुल कमाई की तो, 'सैयारा' ने अभी तक 27 दिनों 322.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ये भी पढ़े : सट्टेबाजी के खेल में फसें रैना,जांच के दायरे में कई बड़े नाम

Comments