बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कुमारी देवी चौबे, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा, बेमेतरा में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एनएसएस प्रभारी डॉ. स्वर्णलता बारा के संयोजन में एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ललित रामटेके जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अधिष्ठाता महोदय ने अपने प्रेरणादायक विचार छात्र-छात्राओं से साझा किए। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के विभिन्न प्रकारों के बारे में बताया, नशे के जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को समझाया तथा सभी को किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। साथ ही साथ इस अवसर पर डॉ. ओम नेताम, सहायक प्राध्यापक ने भी युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया एवं नशा मुक्ति पर अपने विचार प्रस्तुत किए। समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने " नशा नहीं, शिक्षा को चुनें नशा छोड़ें, जीवन जोड़ें" के संदेश के साथ भारत को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments