भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल अंतर्गत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद आयल पाम पौधों का जिले में प्रथम रोपण

भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल अंतर्गत उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद आयल पाम पौधों का जिले में प्रथम रोपण

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :   ग्राम कसहीबहारा विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद में नेशनल मिशन ऑन एडिबल आयल योजना अंतर्गत नेचर कृषि फार्म के संचालक कृषक  रामबरन वर्मा के फार्म में ऑयल पाम के पौधों का रोपण किया गया । उक्त कृषक के 11.80 हेक्टेयर भूमि में कुल 1680 आयल पाम पौधों का रोपण किया जाएगा। पौधरोपण कार्यक्रम मुख्य रूप से लेखराज ध्रुवा कृषि सभापति एवं जिला पंचायत सदस्य जिला गरियाबंद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री रिशा ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी निषाद, जनपद सीईओ  सतीश चंद्रवंशी, कृषि सभापति जनपद पंचायत छुरा श्रीमती उत्तरा अशोक पटेल, विधायक प्रतिनिधि एवं जनपद सदस्य  पंकज निर्मलकर, सरपंच भोज कुमारी खेलन नागेश, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष छुरा  ख़ोमन चंद्राकर और उद्यानिकी विभाग से उद्यान विकास अधिकारी हेमलाल ध्रुव उद्यान अधीक्षक शासकीय उद्यान रोपणी खरखरा सुनील कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य एवं देश में तेल की आपूर्ति को सुनिश्चित करना है चूंकि वर्तमान में हमारा देश तिलहन उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं बना है और हम अभी भी प्रचुर मात्रा में खाद्य तेल का विदेशों से आयात करते हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा आयल पाम मिशन शुरू किया गया जिससे तेल का उत्पादन कर हम तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन सके और इस योजना से हमारे क्षेत्र के किसान अन्य फ़सलों की तुलना में अधिक से अधिक आय अर्जित कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके और देश को आर्थिक संपन्नता की ओर ले जा सके। आयल पाम की खेती करके किसान प्रति एकड़ 60000-100000 तक आय प्राप्त कर सकते है । इस योजना की संपूर्ण जानकारी उद्यान अधीक्षक  सुनील कुमार एवं अम्मा आयल पाम प्लांटेशन प्राइवेट लिमिटेड से आए  सिद्धार्थ चंद्राकर के द्वारा दी गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments