कुली या वॉर 2, ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम?

कुली या वॉर 2, ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस की गद्दी किसके नाम?

14 अगस्त यानी आज दो बड़ी फिल्में वॉर 2 और कुली रिलीज हो रही है. रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र, सत्यराज और सौबिन शाहिर की फिल्म कुली और ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की वॉर 2 को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. दोनों को लेकर एक्स पर रिव्यूज आ रहे हैं और फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ओपनिंग डे पर कौन सी फिल्म बाजी मार ले जाएगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

वॉर 2 या कुली कौन होगा बॉक्स ऑफिस का किंग:- ऐसा लग रहा है कि रजनीकांत की फिल्म कुली ने पहले दिन ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 से बढ़त बना ली है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुली ने ओपनिंग डे पर अब तक 10.06 करोड़ रुपये कर ली है. ये शुरुआती आंकड़े है और ये शाम तक बढ़ जाएंगे. ट्रेंड एक्सपर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. वहीं, sacnilk के मुताबिक, वॉर ने ने पहले दिन अब तक 5.16 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये आंकड़े भी शाम तक अपडेट हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 ओपनिंग डे पर 30-35 करोड़ से अपना खाता खोल सकती है.

ऋतिक रोशन ने फैंस से की अपील:- ऋतिक रोशन ने अपने एक्स पर लिखा, जब वॉर 2 शुरू होता है, तब आपका मिशन इसके सीक्रेटस को सेफ रखना होता है. स्पॉइलर को ना कहें. वॉर 2 14 अगस्त को पूरी दुनियाभर में रिलीज हो गई है. ये हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज हो रही है. बता दें कि मूवी में कियारा आडवाणी भी मुख्य रोल प्ले कर रही. उनका ग्लैमरस अंदाज फैंस को काफी भा रहा है.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का त्रिवार्षिक आम चुनाव 24 अगस्त को









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments