किरन्दुल : हर घर तिरंगा अभियान उत्सव के तहत संकुल केंद्र टिकनपाल में गुरुवार स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताये जाने समुदाय एवं देश को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने पर आधारित और सच्चे स्वदेशी भाव को दर्शाते हुए प्राथमिक शाला पटेलपारा एवं माध्यमिक शाला टिकनपाल के बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें शाला के समस्त बच्चे,सरपंच बुधराम ताती संकुल समन्वयक अजय साहू,प्रधानाध्यापक शंकर लाल नाग,शिक्षक बिजेंद्र गुप्ता,इतवारी नेताम,देवाराम,सोनी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
Comments