दिव्यांग मासूमों के जीवन में गूंजी नई उम्मीद, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रदान किए अत्याधुनिक श्रवण यंत्र

दिव्यांग मासूमों के जीवन में गूंजी नई उम्मीद, कलेक्टर गोपाल वर्मा ने प्रदान किए अत्याधुनिक श्रवण यंत्र

कवर्धा टेकेश्वर दुबे :  कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज बोड़ला विकासखंड के ग्राम मड़मड़ा निवासी दिव्यांग मासूम अतुल झारिया एवं बोड़ला निवासी कु. हेमा निर्मलकर को श्रवण यंत्र प्रदान कर उनके जीवन में ध्वनि और आशा की नई किरण जगाई है। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने दोनों दिव्यांग मासूमों को सुनने की नई क्षमता देने के लिए अपने हाथों से अत्याधुनिक श्रवण यंत्र भेंट किए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 बोड़ला विकासखंड के ग्राम मड़मड़ा निवासी अतुल झारिया और बोड़ला की हेमा निर्मलकर जन्म से ही सुनने और बोलने में असमर्थ थे। आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जब इन मासूमों को श्रवण यंत्र प्राप्त हुआ, तो उनके चेहरों पर आई मासूम मुस्कान और आंखों में झलकती आशा ने उनके परिजनों को भावुक कर दिया। यह सिर्फ एक यंत्र नहीं, बल्कि उनके जीवन में ध्वनि, संवाद और नए सपनों की शुरुआत है। ग्राम मड़मड़ा निवासी श्री दुर्गेश झारिया ने अपने 3 वर्षीय पुत्र अतुल के लिए तथा बोड़ला निवासी श्री दिनेश निर्मलकर ने अपनी 3 वर्षीय पुत्री हेमा के लिए श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था।

 कलेक्टर श्री वर्मा ने इस संवेदनशील मांग को प्राथमिकता देते हुए समाज कल्याण विभाग को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए थे। विभाग द्वारा 2 लाख 6 हजार 200 रुपये की राशि से दो सेट अत्याधुनिक श्रवण यंत्र क्रय किए गए। जिसे आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इन यंत्रों का वितरण कलेक्टर द्वारा किया गया। श्रवण यंत्र प्राप्त करने के बाद दोनों मासूमों के चेहरों पर उभरी मुस्कान और उनके माता-पिता की आंखों में छलकते आंसुओं ने यह क्षण अविस्मरणीय बना दिया। दोनों परिवारों ने भावुक होकर छत्तीसगढ़ शासन और कलेक्टर का हृदय से आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विजेताओं को दी बधाई,छत्तीसगढ़ के 25 जांबाज होंगे सम्मानित









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments