दुर्गम पहुंचविहीन ग्राम रेवाली के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

दुर्गम पहुंचविहीन ग्राम रेवाली के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

किरन्दुल : देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों 79 वां स्वतन्त्रता दिवस अति उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं।इसी तर्ज पर 15 अगस्त शुक्रवार को दुर्गम पहुंचविहीन व नक्सल प्रभावित क्षेत्र बर्रेम संकुल के ग्राम रेवाली प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम शाला के सभी शिक्षको ने बच्चों के साथ मिलकर गांव में प्रभात फैरी निकाली। जिसमें ग्रामीण भी शामिल हुए।फिर पूरे गाँव में भ्रमण करने के पश्चात शाला में आकर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सोमड़ी ताती द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्र‌गान के साथ सभी बच्चों एवं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पर्व पर भारत माता के जयकारे लगाये।और सभी बच्चों एवं ग्रामीणो को माध्यमिक शाला के प्रधान अध्यापक टीकम दास साहू दारा स्वतंत्रता दिवस तथा हमारे आजादी के वीर सपूतों के बलिदानों के विषय मे विस्तार से बताया गया और सभी बच्चों एवं ग्रामीणों को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस कार्यालम में दोनों संस्था के शिक्षक डोमन लाल साहू,गोपाल सरकार,बिसम्बर लाल बंटेरिया,सुक्का कुंजाम,जोगा राम ताती,पंचायत सचिव मनीष वट्टी गाँव के पंच एवं ग्रामीण उपस्थित थें।उपस्थित जनों ने बताया कि इतने दुरुस्त अंचल में जहाँ तक जाने के लिए सड़क भी नहीं हैं मंलगिर नदी को पार कर पैदल जाना पड़ता हैं ऐसे जगह पर स्वतंत्रता का पूर्व धूमधाम से मनाया जाना ये एक बदतले बस्तर एवं दंतेवाड़ा की पहचान बन रहीं हैं।स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर शाला के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को न्यौता भोजन भी कराया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments