स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे नाबालिकों की आपस मे विवाद,कवर्धा पुलिस द्वारा दी गयी समझाइस

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे नाबालिकों की आपस मे विवाद,कवर्धा पुलिस द्वारा दी गयी समझाइस

कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ नाबालिग छात्र आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों ने तत्काल हस्तक्षेप कर छात्रों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

कवर्धा पुलिस ने बताया कि के अनुसार, मौके पर एक लड़के को पुलिस ने पकड़ा जिसने बताया कि वह और अन्य सभी लोग स्वामी करपात्री स्कूल कवर्धा के 9वीं कक्षा के  छात्र हैं और आपस में पुरानी रंजिश के कारण विवाद में रहते हैं तथा नशे की लत के कारण भी उनका व्यवहार असामान्य रहता है। जिस लड़के को पुलिस जवानों ने पकड़ा था वह भी सूखे नशे के प्रभाव में था। इनके बीच कार्यक्रम के दौरान सामने की पंक्ति में बैठने को लेकर विवाद बढ़ गया और झगड़े में बदल गया।

घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। चूंकि सभी छात्र नाबालिग हैं इसलिए पुलिस ने  समझाइश दे कर छोड़ दिया है।इस घटना को कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी से आग्रह है कि नाबालिक छात्रों की आपसी विवाद में किसी प्रकार की अफवाह से बचें। कृपया केवल प्रमाणित एवं सत्यापित जानकारी पर ही विश्वास करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments