SAGES अंग्रेजी माध्यम छुरा में देशभक्ति का जज़्बा, प्रभात फेरी ने बढ़ाया उत्साह

SAGES अंग्रेजी माध्यम छुरा में देशभक्ति का जज़्बा, प्रभात फेरी ने बढ़ाया उत्साह

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : SAGES अंग्रेजी माध्यम छुरा में 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के SMDC (विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति) के अध्यक्ष सी. आर. सिन्हा रहे, जबकि विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह का संचालन हुआ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

 

सुबह ठीक 7:30 बजे विद्यालय प्रांगण में सी आर सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया वहीं विद्यालय के प्राथमिक विभाग में नगर की पार्षद एवं smdc की सक्रिय सदस्य श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के क्षण में पूरे परिसर में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारे गूंज उठे। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और नगरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, तथा स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन किया।

इसके बाद शिक्षकों के मार्गदर्शन में भव्य प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रभात फेरी विद्यालय से प्रारंभ होकर छुरा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय परिसर में पहुँची। हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति के गीत गाते हुए बच्चों के उत्साह को देख नगरवासी भी अभिभूत हुए और जगह-जगह उनका स्वागत किया।

कार्यक्रम का आकर्षण नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों की विभिन्न वेशभूषा रही बच्चे भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, सुभाषचंद्र बोस जैसे महानायक व ऐतिहासिक पात्रों की वेशभूषा में सजे, जिन्होंने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि सी. आर. सिन्हा , ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा, अनुशासन और देशभक्ति के महत्व से अवगत कराया तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर बल दिया। प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने विद्यालय की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बच्चों को परिश्रम और ईमानदारी से आगे बढ़ने की सीख दी।


अंत में, सभी उपस्थितों को मिठाई वितरित की गई,पूरे कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और नगरवासियों का उत्साह व सहभागिता सराहनीय रही। विद्यालय परिसर इस अवसर पर देशभक्ति के रंग में सराबोर नज़र आया और हर किसी के हृदय में स्वतंत्रता का जोश और भी प्रगाढ़ हो गया। माध्यमिक शाला के प्रांगण में विद्यार्थियों का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर में बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्गीय गजानंद प्रसाद देवांगन छुरा की स्मृति में प्रतिवर्ष पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते है जिसमें विद्यालय के छात्रों को क्रमशः 5वी 8वी 10वी एवं बारहवीं में नगर में सर्वोच्च अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया जो कि विद्यालय के लिए एक गौरवशाली क्षण रहा।

ये भी पढ़े : क‍िडनी को हेल्‍दी रखने के ल‍िए अपनाएं ये आदतें









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments