परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगभग दस किलोमीटर दूर ग्राम कस में जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय श्रीराम चरित मानस गान सम्मेलन का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ,विशिष्ट अतिथि लालिमा पारस ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गरियाबंद, लेखराज साहू जनपद उपाध्यक्ष, युगल किशोर पांडे पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, अध्यक्षता श्रीमती लीना रविंद्र ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत होंगे। वहीं यह आयोजन का यहां लगातार 36 वां वर्ष है जिसे ग्राम वासी बखुबी निभाते आ रहे हैं।
जहां चौदह मानस मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही यहां इस कार्यक्रम के साथ जन्माष्टमी पर्व भी धुमधाम से मनाया जाता है। और गांव में दो दिनों तक काम बंद कर सभी ग्रामीण इसे मिलजुलकर सम्पन्न करते हैं।वास्तव में आज इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में आज भी ग्रामीण अंचल में कुछ ऐसे गांव हैं जो अपनी परंपरा और संस्कृति को बखूबी निभाते हुए अपनी एकता और अखंडता व परस्पर भाईचारे को बनाए रखे हैं।
Comments