महापौर मीनल चौबे ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम मुख्यालय में  राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया

महापौर मीनल चौबे ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर नगर निगम मुख्यालय में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया

रायपुर : 79वें स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में राजधानी शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, आयुक्त श्री विश्वदीप, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की अध्यक्ष श्रीमती संजना संतोष हियाल, वार्ड पार्षद श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटिक, राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के मुख्य अभियंता संविदा श्री राजेश शर्मा, नगर निगम मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े,रायपुर नगर पालिक निगम कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद राव जाधव उपायुक्तगण,जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियंतागण, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारीगण, सेवानिवृत्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अमृत चोपड़ा, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता श्री विनोद देवांगन, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक वित्त श्री एस. पी. साहू,सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री रमेश साहू, वरिष्ठ नागरिक श्री मोहम्मद रिजवान अली सहित सभी निगम अधिकारी, कर्मचारीगण ने सामूहिक राष्ट्रगान किया. महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, पार्षद ने भारत माता और महात्मा गाँधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र के अमर शहीदों का पुण्य स्मरण किया. सभी निगम अधिकारियों, कर्मचारियों सहित समस्त नगरवासियों को 79वें स्वतंत्रता दिवस का हार्दिक शुभकामनायें दीं.महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने राष्ट्रीय स्वच्छ रैंकिंग में रायपुर शहर को देश में 2024-25 में चौथी स्वच्छ रैंकिंग मिलने, रायपुर शहर के छत्तीसगढ़ राज्य की पहली 7 स्टार सिटी बनने, केन्द्र सरकार की महिला हितेषी वीमेन फार ट्री योजना अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों की 230 स्वच्छता दीदियों के एक साथ रोजगारयुक्त होने, शानदार राजस्व वसूली करने, विविध नवीन विकास योजनाएं नगर निगम लोक कर्म विभाग के प्रस्ताव पर राज्य नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा स्वीकृत किये जाने को इस वर्ष की रायपुर नगर पालिक निगम की उपलब्धि बतलाया और इस हेतु आयुक्त श्री विश्वदीप के कुशल मार्गनिर्देशन में उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी कार्यपालन अभियंता श्री रघुमणि प्रधान, स्वच्छ भारत मिशन के सहायक नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री योगेश कडु, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री राजेश शर्मा, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े के सतत प्रयासों को मंच से सराहा. महापौर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में पहली बार राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने को जनता का आशीर्वाद और परमपिता परमेश्वर की अनुकम्पा बतलाया. महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से बारिश में शहर में जलभराव की समस्या दूर करने कार्य करने का संकल्प लेने की अपील की है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने कहा कि केवल नगर निगम से आमजनों का सीधा सतत सम्पर्क जन्म - मृत्यु, विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र, सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट, सड़क के मौलिक कार्य का दायित्व निर्वहन करने के कारण बना रहता है. सभापति ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से नगर निगम कार्यालय में समस्या लेकर काम से पहुँचे किसी भी नागरिक को वापस हताश होकर नहीं जाने देने का संकल्प लेने की अपील की है. सभापति ने नगर निगम रायपुर को निरन्तर 40 वर्ष सेवा देकर सेवानिवृत्त कार्य सहायक श्री कमल नारायण शर्मा द्वारा नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन में विगत 25 वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण आयोजन में आकर राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराने निःस्वार्थ स्वस्फूर्त सहयोग दिए जाने पर उनके कार्य की सराहना की. सभापति के अनुरोध पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे और आयुक्त श्री विश्वदीप ने मंच पर बुलाकर सेवानिवृत्त निगम कर्मचारी श्री कमल नारायण शर्मा का बुके प्रदत्त कर लगातार 25 वर्षों से निःस्वार्थ स्वस्फूर्त सहयोग रायपुर नगर निगम के ध्वजारोहण कार्यक्रम में निष्ठापूर्वक देने को सराहते हुए सम्मानित किया.आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सभी जनसमस्याओं का त्वरित निदान और सभी नस्तियों पर त्वरित निर्णय लेने का संकल्प लेने की अपील की है. कार्यक्रम का संचालन अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय और अंत में आभार प्रदर्शन उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा ने किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments