परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छुरा नगर पंचायत परिसर देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर दिखाई दिया। नगर पंचायत के प्रतिनिधि भगवा आभा में दिखाई दिए। सनातन रंग में रंगा छुरा जहां मुख्य अतिथि द्वारा भगवा वेशभूषा में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस दौरान "जन गण मन" की गूंज के साथ उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे को नमन किया।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षदगण, कर्मचारी तथा आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक भावपूर्ण बना दिया।
ध्वजारोहण के पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। अंत में अतिथियों ने मिठाइयाँ बांटकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
Comments