HTC के नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च हुए,इतनी है कीमत

HTC के नए स्मार्ट ग्लासेस लॉन्च हुए,इतनी है कीमत

नई दिल्ली :  HTC Vive Eagle आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्मार्ट ग्लासेस, गुरुवार को लॉन्च किए गए। ये वियरेबल डिवाइस HTC के डिस्प्ले-लेस स्मार्ट ग्लासेस कैटेगरी में एंट्री को दिखाते हैं। इसमें इन-बिल्ट AI असिस्टेंट है, जो Google के Gemini या OpenAI के GPT (जो फिलहाल बीटा में है) से पावर होता है। HTC Vive Eagle यूजर्स को म्यूजिक सुनने, AI असिस्टेंट से सवाल पूछने, फोटो और वीडियो कैप्चर करने, और साइनबोर्ड और इमेज ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है, वो भी सिर्फ वॉइस कमांड के जरिए।

HTC Vive Eagle AI स्मार्ट ग्लासेस की कीमत और उपलब्धता

HTC Vive Eagle की कीमत NT$15,600 (लगभग 45,500 रुपये) है। ये फिलहाल सिर्फ ताइवान में उपलब्ध है, जहां लोग 2020EYEhaus और चुनिंदा Taiwan Mobile स्टोर्स से इन्हें ट्राय कर सकते हैं और खरीद सकते हैं। AI स्मार्ट ग्लासेस चार कलर ऑप्शन्स- बेरी, काला, कॉफी, और ग्रे में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

HTC Vive Eagle AI स्मार्ट ग्लासेस के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

HTC का Vive Eagle एक वेफेयरर-स्टाइल AI स्मार्ट ग्लास है, जिसका वजन लेंस के साथ 48.8 ग्राम और बिना लेंस के 42.8 ग्राम है। इसमें Snapdragon AR1 Gen 1 चिपसेट, 4GB RAM और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्ट ग्लास में 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो 3024 x 4032p रेजोल्यूशन में इमेज और 1512 x 2016p रेजोल्यूशन पर 30fps में वीडियो रिकॉर्ड करता है। इसमें Zeiss UV400 प्रोटेक्शन लेंस मिलते हैं।

ऑडियो सेटअप की बात करें तो HTC Vive Eagle में बीमफॉर्मिंग माइक्रोफोन एरे दिया गया है, जिसमें एक डायरेक्शनल और तीन ऑम्नी-डायरेक्शनल माइक्रोफोन हैं। इसमें 2 ओपन-ईयर स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। बाईं तरफ एक LED इंडिकेटर है, जो फोटो क्लिक या वीडियो रिकॉर्ड करते समय जलता है।

ये भी पढ़े : जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लड्डू गोपाल को इस तरह करें प्रसन्न

HTC Vive Eagle स्मार्ट ग्लासेस में 235mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये 36 घंटे से ज्यादा का स्टैंडबाय टाइम और 4.5 घंटे तक का लगातार म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग केबल है, जो 1 से 50 प्रतिशत चार्ज 10 मिनट में और 80 प्रतिशत चार्ज 23 मिनट में कर देती है।

इसके अलावा, AI ग्लासेस में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट है, और इन्हें IP54 रेटिंग मिली है जो डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन देती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इन AI ग्लासेस को स्मार्टफोन से पेयर करना जरूरी है, जो iOS 17.6 या इससे नए वर्जन, या Android 10 या इससे नए वर्जन पर हो।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments