वनप्लस ने पिछले महीने भारत में Nord 5 और Nord 5 CE पेश किए थे, और अब कंपनी अपने अगले बड़े फ्लैगशिप लॉन्च की तैयारी में नज़र आ रही है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार "OnePlus 14" बिल्कुल नहीं आएगा, बल्कि कंपनी सीधे OnePlus 15 और 15R पर छलांग लगाने वाली है।
लीक रिपोर्ट्स और टिप्स्टर स्रोतों के मुताबिक, ये डिवाइस 2026 की शुरुआत में सबसे पहले चीन में लॉन्च हो सकते हैं और उसके बाद ग्लोबल मार्केट, जिसमें भारत भी शामिल है, में पेश किए जाएंगे। आइए OnePlus 15 से जुड़ी अब तक की सभी डिटेल्स जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
OnePlus 15 का डिज़ाइन (संभावित)
अगर अफवाहों पर भरोसा करें तो OnePlus 15 में कंपनी अपना जाना-पहचाना सर्कुलर कैमरा डिज़ाइन छोड़कर स्क्वायर-शेप मॉड्यूल अपनाने वाली है, जैसा हाल ही में OnePlus 13s में देखा गया था। एक और बड़ी बात यह है कि ओप्पो संभावित तौर पर Hasselblad कैमरा ब्रांडिंग अपने पास ही रखेगा, यानी OnePlus 15 एक बिल्कुल नए इमेजिंग आइडेंटिटी के साथ आ सकता है। हालांकि फोन में कई दिलचस्प अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, लेकिन चर्चा यह भी है कि इसमें थोड़ा कम रेज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल सकता है, जो हर फैन को पसंद नहीं आएगा।
यह भी पढ़े :भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है Vivo T4 Pro, ये बड़ी जानकारी लीक, देखें कहाँ होने वाली है विवो फोन की सेल
OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15 में क्वालकॉम का आने वाला Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसमें कस्टम Oryon CPU और Adreno 840 GPU होगा। बैटरी लाइफ में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है, जिसमें 7000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग शामिल हो सकती है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिलने की संभावना है। टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, OnePlus 15 के ट्रिपल लेंस कैमरा सेटअप में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी हो सकता है।
ये भी पढ़े : जल्द लॉन्च होंगे Apple के ये नए iPhone, चार मॉडल हो सकते हैं पेश
OnePlus 15 की कीमत और उपलब्धता (संभावित)
वनप्लस हमेशा की तरह इस बार भी अपना फ्लैगशिप सबसे पहले चीन में लॉन्च कर सकता है। इसके बाद इसका ग्लोबल डेब्यू, जिसमें भारत भी शामिल है, 2026 की शुरुआत में हो सकता है। कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन क्योंकि OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपए थी, तो लीक के अनुसार OnePlus 15 की शुरुआती कीमत करीब 80,000 रुपए हो सकती है।
Comments