कवर्धा टेकेश्वर दुबे :इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि अजय कुमार त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति व सम्बोधन ने बच्चों में उमंग का संचार किया | ध्वजारोहण पश्चात् उन्होंने अपने उद्बोधन में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को अविस्मरणीय बताया | साथ ही बच्चों को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत रहने वाली संदेश प्रेषित की |
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार ने बच्चों को नया भारत - विकसित भारत के निर्माण हेतु राष्ट्रीय संपदा की सुरक्षा व नवाचारयुक्त उद्यमों को इस लक्ष्य प्राप्ति का मूलमंत्र बताया | विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसने सभी को मोहित किया | विद्यार्थी परिषद के प्रमुख विद्यालय नायक अक्षत शर्मा बारहवीं के छात्र ने अपने काव्यात्मक प्रस्तुति से अनुपम छटा बाँधी तो भक्ति शर्मा कक्षा सातवीं की छात्रा ने अपने भाषण से सबको झकझोर दिया | धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज पुषाम द्वारा किया गया | मिष्ठान्न वितरण पश्चात् विद्यार्थी सुनहरी यादों के साथ घर को प्रस्थान किए l



Comments