बादल फटने के कारण भीषण तबाही : किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी,अब तक 60 की मौत

बादल फटने के कारण भीषण तबाही : किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी,अब तक 60 की मौत

जम्मू :  जम्मू के किश्तवाड़ के चिशौती गांव में बादल फटने के कारण भीषण तबाही हुई है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी रहा। इस आपदा में 60 लोगों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात के साथ शुक्रवार देर रात तबाह हुए गांव का दौरा किया और पुलिस, सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), सीमा सड़क संगठन (BRO), नागरिक प्रशासन और ऊँचाई वाले इलाकों में काम कर रहे स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे बचाव और राहत प्रयासों की समीक्षा की।

46 शवों की हुई पहचान

अब तक 46 शवों की पहचान हो चुकी है और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

इस बीच, 75 लोगों के लापता होने की सूचना उनके परिवारों ने दी है, हालांकि स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि सैकड़ों लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए होंगे और विशाल पत्थरों, लकड़ियों और मलबे के नीचे दब गए होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के दो जवान और स्थानीय पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) शामिल हैं।

14 अगस्त को फटा था बादल

बता दें कि यह आपदा 14 अगस्त को दोपहर लगभग 12:25 बजे मचैल माता मंदिर जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले आखिरी गांव चिसौती में आई। इसने एक अस्थायी बाज़ार, यात्रा के लिए एक लंगर (सामुदायिक रसोई) स्थल और एक सुरक्षा चौकी को तहस-नहस कर दिया।

ये भी पढ़े : "आजादी की गढ़-गाथा" फोटो प्रदर्शनी का CM साय ने आर्ट गैलरी में फीता काटकर किया शुभारंभ

कम से कम 16 आवासीय घर और सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पनचक्की, एक 30 मीटर लंबा पुल और एक दर्जन से ज़्यादा वाहन भी अचानक आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments