इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान,क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया

इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान,क्रिकेट जगत में हंगामा मच गया

 नई दिल्ली :  भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने रोहित शर्मा के 2024 के फॉर्म की बात करते हुए कहा कि उस साल टेस्ट टीम में उनकी जगह नहीं बनती थी। पठान ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भी जिक्र किया।

ऑलराउंडर इरफान पठान ने दावा किया कि अगर रोहित शर्मा कप्तान नहीं होते तो 2024 में उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाए रखने में मुश्किल हो सकती थी। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में पठान ने उस साल ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित के खराब प्रदर्शन को याद किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

व्हाइट बॉल के अच्छे क्रिकेटर

पठान ने लल्लनटॉप से बात करते हुए कहा, रोहित शर्मा व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उस साल टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 6 का था, इसलिए हमने कहा कि अगर वह कप्तान नहीं होते तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिलती और यह सच है।

'आप तहजीब में रहेंगे'

पठान ने आगे कहा, लोग कहतें कि हमने रोहित शर्मा को जरूरत से ज्यादा समर्थन किया। जाहिर सी बात है कोई इंटरव्यू लेने आता है आपके ब्रॉडकास्टिंग चैनल पर। जैसे मैं आया हूं। आप मुझसे बदतमीजी तो नहीं करेंगे ना? आपने आमंत्रित किया है आप तहजीब से रहेंगे।

'हमने सपोर्ट किया...'

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, रोहित शर्मा जब हमें इंटरव्यू देने आए तो जाहिर सी बात है तहजीब है दिखानी भी है। क्योंकि वो आपका मेहमान भी है। तो उससे कनेक्ट किया गया कि हमने सपोर्ट किया। लेकिन हमने ही कहा था कि उनको फाइट करनी चाहिए। वरना उनकी जगह नहीं बनती है प्लेइंग इलेवन में। अगर वह कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते।

ये भी पढ़े : 11 लाख के इनाम के लिए जुटेंगे देशभर के गोविंदा

सिडनी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से हुए बाहर

बता दें कि रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट मैच में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर लिया था। इसके 5 जनवरी को मैच के दौरान पठान और जतिन सप्रू को एक इंटरव्यू दिया था। जहां रोहित शर्मा ने कहा था कि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। महत्वपूर्ण मैच है और टीम की बेहतरी के लिए उन्होंने खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments