Raipur News :युवक की चाकू मारकर हत्या, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात....

Raipur News :युवक की चाकू मारकर हत्या, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात....

रायपुर :  बदमाशों ने युवक को घर से घसीट कर बाहर निकाला, फिर मारपीट कर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोरा भाठा इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, संतोषी यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई था कि, वो बजरंगबली मंदिर के पास चंगोरा भाठा में रहती है। 13 अगस्त को उनका बेटा सोमनाथ यादव घर में सोया था। रात 11 चार लड़के घर पर आकर दरवाजा बजाएं। सोमनाथ ने घर का दरवाजा खोला। तो लड़कों ने उसे पकड़ लिया। फिर घसीटकर घर के बाहर लेकर आए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बदमाशों ने सोमनाथ को चारों तरफ से घेर लिया, फिर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। वो मुक्के और लात घूंसे से मारने लगे। इस मारपीट के बाद उन्होंने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। जिससे सोमनाथ के पैर के पिंडली में गंभीर चोट आ गई। उसका खून बहने लगा। यह देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए।

इस घटना के बाद सोमनाथ के परिजनों ने डीडी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोमनाथ को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : Raipur News :पति के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, FIR दर्ज









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments