किरंदुल : श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लौह नगरी किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड में शनिवार शाम 05:30 बजे दही हांडी मटकी फोड़ उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।नगर में वर्षो से संचालित स्पिरिट बॉयज समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पूरे नगर के सनातनी लोग एकजुट होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए कई दिन से स्पिरिट बॉयज आयोजन समिति के संरक्षक मंडली एवं युवाओ की एक बड़ी कमेटी जुटी रही।कार्यक्रम में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।नगर के फुटबॉल ग्राउंड ग्राउंड में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे गोविंदाओं को भी मटका फोड़ने का मौका मिला।जिसमे छोटे छोटे गोविंदाओं ने दही हांडी फोड़ी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
बड़े गोविंदाओं के लिए भी दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमे भाग लेने के लिए किरंदुल बचेली व ग्रामीण क्षेत्र के बड़े संख्या में युवाओं ने भाग लिया।श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दही हांडी फोड़कर शुकरु कैम्प विजेता बनी।टीम को दस हजार रुपए का नगद इनाम और उप विजेता टीम को सात हजार रुपये का नगद इनाम दिया गया।कार्यक्रम के दौरान पूरे मैदान में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की,नंद के आनंद भयो तीनो लोक जीत लियो जैसे अनेक जयकारे लगते रहे।कार्यक्रम समापन पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रूबी सिंह , एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक रविन्द्र नारायण,कार्मिक प्रमुख के एल नागवेणी,उप महाप्रबंधक कार्मिक तनवीर जावेद ,सिविल प्रमुख एस के पाण्डे ,श्रमिक संघ एटक के अध्यक्ष देवरायलु ,सचिव राजेश संधू ,कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा , पालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments