CSIR UGC NET की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी NTA की तरफ से जल्द ही रिजल्ट को जारी किए जाने की संभावना है। परिणामों के साथ ही एजेंसी अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी करेगी। एक बार घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशिलयल्स का उपयोग करना होगा।
कैसे कर सकेंगे चेक
बता दें कि इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से CSIR UGC NET की प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। एजेंसी ने 3 अगस्त को सीएसआईआर नेट की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी और प्रति प्रश्न गैर-वापसी योग्य शुल्क के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित कीं थीं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
एनटीए ने कहा कि परिणाम सीएसआईआर यूजीसी नेट की अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर तैयार किए जाएंगे। विषय विशेषज्ञों का एक पैनल अभ्यर्थियों की चुनौतियों का सत्यापन करेगा और यदि कोई आपत्ति वैध पाई जाती है, तो अंतिम उत्तर कुंजी को तदनुसार संशोधित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को उनकी चुनौतियों की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा और चुनौतियों के अंतिम होने के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम रूप दी गई कुंजी ही मान्य होगी।
28 जुलाई को हुई थी परीक्षा
संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 28 जुलाई 2025 को देश भर के 1,95,241 अभ्यर्थियों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी। नवीनतम जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर पर पैनी निगाह बनाए रखें।
Comments