नई दिल्ली : 14 अगस्त को थिएटर्स में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड वॉर 2 रिलीज हो चुकी है और उम्मीद के मुताबिक फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आई है। फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल को देखा गया है जिससे उनके वाईआरएफ यूनिवर्स से जुड़ने की खबर पक्की हो गई है।
WAR 2 का पोस्ट-क्रेडिट सीन
पोस्ट-क्रेडिट सीन में YRF की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर अल्फा में बॉबी देओल के किरदार की पहली झलक दिखाई देती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी लीड रोल में हैं। अब वायरल हो रही क्लिप में, बॉबी का किरदार एक छोटी बच्ची के हाथ पर एक सीक्रेट एजेंसी का लोगो लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बच्ची आलिया भट्ट का किरदार हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉबी अल्फा में विलेन का रोल प्ले कर सकते हैं। इस सीन ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, जिससे अल्फा के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
क्या होता है पोस्ट क्रेडिट सीन
पोस्ट-क्रेडिट सीन (जिसे स्टिंगर, एंड टैग या क्रेडिट कुकी भी कहा जाता है) एक छोटा सा टीजर क्लिप होता है जो क्लोजिंग क्रेडिट रोल होने के बाद और कभी-कभी किसी फिल्म के प्रोडक्शन लोगो के चलने के बाद दिखाई देता है। इसे आमतौर पर दर्शकों को क्रेडिट सीक्वेंस देखने के लिए बोनस के रूप में दिखाया जाता है। कभी-कभी यह बीटीएस या फिर सीक्वल की हिंट भी हो सकता है। वॉर 2 में दिखाया गया यह पोस्ट क्रेडिट सीन वाईआरएफ यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म की ओर हिंट देता है।
वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम रोल प्ले किया है। वॉर 2 ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म रजनीकांत की कूली के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले रही है।
Comments