कटघोरा :कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आदर्श ग्राम पंचायत छिंदपुर के स्कूल पारा में मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया जिसमे मटका फोड़ने वाले को पुरस्कृत भी किया गया जिसमे मुख्य रूप से जिलाकार्यसमिति सदस्य भाजयुमो एवं विधायक प्रतिनिधि कृष्णानंद राठौर*, उपसरपंच रामरतन कैवर्त, रामचंद्र राठौर, लकेश्वर साहू, तुलसी साहू, रोहित साहू, उर्वशी राठौर, लोकेश राठौर, शैलेंद्र राठौर, पूर्णिमा साहू, किरन बियार,संतोषी साहू,अनुसुईया साहू, कृति कैवर्त, आरती बियार, प्रमोद राठौर,निलेश साहू, सुमन कैवर्त,गजेंद्र साहू,अभिषेक बियार, आलोक पाटले एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।
Comments