शोले के 50 साल पूरे,हेमा मालिनी ने फिल्म के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी

शोले के 50 साल पूरे,हेमा मालिनी ने फिल्म के रीमेक पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली :  शोले, एक ऐसी फिल्म जिसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में खूब शोहरत कमाई। आज भी लोगों की जुबान पर शोले के डायलॉग से लेकर कैरेक्टर और गाने रहते हैं। इस फिल्म का एक-एक कैरेक्टर यादगार बना हुआ है। हालांकि आज का दौर एक हिट फिल्म का रीमेक बनाने का है ऐसे शोले के रीमेक के बारे में बात करना काफी दिलचस्प होगा।

हेमा मालिनी ने रीमेक पर क्या कहा?

शोले की रीमेक बनाने पर फिल्म की बसंती यानि हेमा मालिनी ने अपनी राय जाहिर की है। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हेमा ने कहा, 'शोले का रीमेक जरूर बन सकता है, क्यों नहीं बन सकता, लेकिन इसे वैसी ही सफलता मिलने की कोई गारंटी नहीं है। शोले एक विरासत है और यह लोगों के लिए काफी मायने रखती है क्योंकि उनके दिल में इस फिल्म की अलग से जगह है। अगर नए कलाकार कल्ट फिल्म के कैरेक्टर्स को निभाना चाहते हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन एक बात यही है कि इसका रीमेक तो बन सकता है लेकिन उस सफलता को दोहराया नहीं जा सकता। जरूरी नहीं कि लोगों को अगले 50 सालों तक इसका रीमेक याद रहे जैसे ये फिल्म अभी तक याद है'।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

एक्ट्रेस ने अपनी बात समझाने के लिए उदाहरण देते हुए कहा, 'रामायण और महाभारत ये सभी महान महाकाव्य हैं। इनसे इंस्पायर होकर कई फिल्में और टीवी सीरीज बनी हैं। बीआर चोपड़ा की रामायण ने बहुत अच्छा काम किया लेकिन इसका हर वर्जन उतना सफल नहीं हुआ'।

शोले की सफलता के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस

हेमा मालिनी ने यह भी कहा कि जब शोले बनी थी किसी ने भी इतनी बड़ी सफलता के बारे में नहीं सोचा था और यह शुरुआत में फ्लॉप भी हो गई थी लेकिन बाद में ब्लॉकबस्टर बनीं। आज शोले एक ऐतिहासिक फिल्म है, इसलिए जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, तो उन सभी दिग्गजों के साथ काम करने की कई खूबसूरत यादें ताजा हो जाती हैं'।

शोले में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, अमजद खान, संजीव कपूर जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसकी कहानी सलीम जावेद ने लिखी थी और रमेश सिप्पी ने इसका निर्देशन किया था। यह कल्ट क्लासिक 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़े : वास्तु शास्त्र के अनुसार इन चीजों का दिखना है शुभ









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments