सरगुजा : बीते 15 अगस्त दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 130 अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग लखनपुर निवासी उदयाशु अग्रवाल पिता शैलेन्द्र अग्रवाल उम्र 21साल निवासी वार्ड क्रमांक 07 फारेस्ट आफिस के सामने हार्डवेयर दूकान गल्ले में रखे 248500/रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर गल्ला साफ़ कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दूकान भवन के उपरी मंजिल में प्रार्थी एवं उसके माता-पिता रहते हैं।रात करीब 8.45 बजे दुकान बंद कर बस स्टैंड के तरफ़ घुमने गया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
इसी दरमियान प्रार्थी के माता अनीता अग्रवाल रात करीब 9.17 बजे घर के दूसरे मंजिल के रेलिंग से दूकान के तरफ़ देखी तो कोई अज्ञात व्यक्ति दूकान गल्ले के पास कुर्सी में बैठा नज़र आया - कौन हो क्या कर रहे हो कहते हुए प्रार्थी की मां नीचे उतरकर आई तब आवाज सुनकर वह अजनबी गल्ले के पास ले फरार हो गया। दुकान का शटर करीब दो फूट खुला हुआ था। गल्ले में चाबी लगी हुई थी।चोर 248500/ लेकर भाग गया था। लखनपुर पुलिस 331(4) 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments