जगदलपुर में JCI सिटी की Ride & राइज साइकिल रैली: 500 छात्रों ने लिया हिस्सा, फिटनेस को मिला बढ़ावा

जगदलपुर में JCI सिटी की Ride & राइज साइकिल रैली: 500 छात्रों ने लिया हिस्सा, फिटनेस को मिला बढ़ावा

दंतेवाड़ा/ जगदलपुर :  JCI जगदलपुर सिटी द्वारा रविवार को आयोजित “Ride & Rise साइकिल रैली” ने बस्तर जिले में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह जिले की अब तक की सबसे बड़ी छात्रों की साइकिल रैली रही, जिसमें कक्षा 5वीं से 9वीं तक के लगभग 500 छात्रों के साथ उनके अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। शहरवासियों ने इस आयोजन का जोरदार स्वागत किया, जिससे यह कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया।

6.5 किमी की रैली, 1000 से अधिक लोग शामिल
सुबह 7 बजे से पंजीयन शुरू हुआ और 7:45 बजे मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ रैली का शुभारंभ हुआ। 6.5 किलोमीटर लंबा मार्ग शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होकर गुजरा। दीप्ती कॉन्वेंट स्कूल की बैंड टीम ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर 1000 से अधिक लोग, जिसमें छात्र, अभिभावक और गणमान्य नागरिक शामिल थे, उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम में विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवासराव मद्दी, महापौर संजय पांडे, पूर्व विधायक रेखचंद जैन और बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम सोमानी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

पार्षद कुबेर देवांगन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। अतिथियों ने JCI जगदलपुर सिटी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे छात्रों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता बढ़ाने वाला कदम बताया।

फिटनेस और अनुशासन पर जोर
अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में फिटनेस और अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने फिटनेस को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए युवाओं से खेल और शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। किरण सिंह देव ने कहा, “नई पीढ़ी देश का भविष्य है। यदि युवा खेलों में सक्रिय होंगे, तो समाज और राष्ट्र दोनों प्रगति करेंगे।” अतिथियों ने साइकिलिंग को प्रकृति से जोड़ने, टीम भावना और अनुशासन विकसित करने वाला बताया।

JCI और प्रशासन का सहयोग
JCI जगदलपुर सिटी के अध्यक्ष प्रतीक चिखलिकार, सचिव गौरव डोडिया, कार्यक्रम निदेशक विशाल दुल्हानी और अन्य सदस्यों आकाश गुप्ता, तक्ष लुंकड, नितेश सिंह चौहान, श्रीपाल जैन आदि ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस, ट्रैफिक और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मार्ग पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

विजेताओं का सम्मान
रैली के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान पर आदित्य विश्वकर्मा (11,000 रुपये), द्वितीय स्थान पर प्रखर आजाद (7,000 रुपये) और तृतीय स्थान पर हिमांशु कश्यप (5,000 रुपये) रहे। कई प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए।

ये भी पढ़े : रायगढ़ जिले में महिला स्व सहायता समूहों ने शुरू किया रेडी-टू-ईट का उत्पादन

स्वास्थ्य और खेल संस्कृति को नई दिशा
“Ride & Rise” साइकिल रैली न केवल एक यादगार आयोजन रही, बल्कि इसने स्वस्थ जीवन और अनुशासन का संदेश पूरे जिले में फैलाया। यह पहल बस्तर में फिटनेस और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments