परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा:श्रीराम राम मंदिर परिसर छुरा में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम और धार्मिक श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। मंदिर प्रांगण को भव्य विद्युत सज्जा और रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
भजन-कीर्तन, धार्मिक प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रद्धालु देर रात तक शामिल होते रहे। वहीं नगर के सभी स्कुली छात्राओं की टीम ने मनमोहक प्रस्तुति दी। जिसके बाद आयोजक टीम के द्वारा सभी टीम को पुरस्कृत भी किया गया।
पूरे आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। श्रीराम राम मंदिर समिति ने व्यवस्था की विशेष तैयारियां की थीं, जिससे भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो।
यहां के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल ने जन्माष्टमी महोत्सव को अविस्मरणीय बना दिया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, व्यापारी गण, नवयुवकों के साथ हजारों की संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

Comments