रायगढ़ में मेला देखकर अपने साथियों के साथ लौट रहा युवक लूट का शिकार 

रायगढ़ में मेला देखकर अपने साथियों के साथ लौट रहा युवक लूट का शिकार 

रायगढ़ :  जनमाष्टमी को लेकर मेला लगा हुआ है। ऐसे में लगातार कई तरह की घटनाएं घटित हो रही है। जहां रात में मेला देखकर अपने साथियों के साथ लौट रहा युवक लूट का शिकार हो गया। घटना को 6 लोगों ने अंजाम दिया। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के ब्रजराजनगर में रहने वाला ऋषि झरिया 21 साल अपने साथी शिव मेहर, आनंद झरिया और सुमीत मेहर के साथ जनमाष्टमी मेला देखने रायगढ़ अपनी मौसी के घर कालिंदी कुंज में आए थे। सभी दोस्त शाम को मीना बाजार देखने के लिए गए। जहां रात में तकरीबन 11 बजे सभी पैदल वापस घर आ रहे थे। तभी रास्ते में लगभग 6 लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और कहां से आए पूछताछ करते हुए रुपए की डिमांड करते हुए मारने की धमकी देने लगे।

इससे ऋषि झरिया के दोस्त डरकर वहां से भाग गए, लेकिन लूटपाट करने के लिए उन्होंने ऋषि को पकड़ लिया और उसके गले में पहने चांदी के चैन और जेब में रखे कैश 5 हजार रुपए को लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद युवक अपनी मौसी के घर पहुंचा और मामले की जानकारी दी। जहां रविवार की सुबह मामले में शिकायत करने सभी युवक जूटमिल थाना पहुंचे और लिखित आवेदन दिया है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ DMF घोटाला: 4 अधिकारी और 4 ठकेदारों पर FIR दर्ज









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments