रामधुनी संकीर्तन हमारी प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं को भी जीवंत बनाए रखते हैं :उपमुख्यंत्री शर्मा

रामधुनी संकीर्तन हमारी प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं को भी जीवंत बनाए रखते हैं :उपमुख्यंत्री शर्मा

कबीरधाम टेकेश्वर दुबे:  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित रामधुनी संकीर्तन के भव्य आयोजनों में शामिल हुए। उन्होंने श्रद्धा एवं आस्था से पूजा-अर्चना कर क्षेत्र और ग्रामवासियों को शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।उपमुख्यंत्री शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन न केवल क्षेत्र और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि हमारी प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं को भी जीवंत बनाए रखते हैं। ये कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उन्हें जीवन के गहरे दर्शन से जोड़ते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

अपने प्रवास के दौरान शर्मा सबसे पहले ग्राम धमकी पारा घीकुडीया पहुँचे, जहाँ उन्होंने रामधुनी संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया। इसके पश्चात वे ग्राम कुटकीपारा पहुँचे और वहाँ भी संकीर्तन आयोजन में सम्मिलित होकर ग्रामवासियों को आशीर्वचन एवं बधाई दी।यात्रा के अगले पड़ाव में उपमुख्यमंत्री शर्मा ग्राम भलपहरी पहुँचे। यहाँ उन्होंने ग्रामवासियों के साथ संकीर्तन में सहभागिता की और कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन ग्रामीण समाज को मजबूत बनाते हैं तथा पारंपरिक संस्कृति को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इन आयोजनों में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और उपमुख्यमंत्री शर्मा के साथ भक्ति भाव से संकीर्तन में शामिल हुए। वातावरण ‘राम नाम’ की गूंज से भक्तिमय हो उठा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments