NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल,यहां जानें कौन हैं वो

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल,यहां जानें कौन हैं वो

नई दिल्ली: NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम फाइनल हो गया है। सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बात की जानकारी दी है। नड्डा ने बताया, "पीएम मोदी की मौजूदगी में संसदीय बोर्ड की मीटिंग में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है।" 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

हम विपक्ष से भी बात करेंगे: नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, "हम विपक्ष से भी बात करेंगे। हमें उनका समर्थन भी प्राप्त करना चाहिए ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें। जैसा कि हमने पहले कहा, हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे और हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।"

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं। वह RSS और जनसंघ के भी सदस्य रहे हैं। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments