उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में खो-खो लीग 2025 का किया उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में खो-खो लीग 2025 का किया उद्घाटन

कवर्धा : खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से कवर्धा जिले में आज खो-खो लीग 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय खेल समिति और जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच, खेलप्रेमी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पारंपरिक तरीके से दीप प्रज्वलित कर खो-खो लीग की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। शर्मा ने कहा कि खो-खो भारत की प्राचीन खेल परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे आधुनिक खेलों की सूची में प्रमुख स्थान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं के विस्तार और खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। ग्रामीण और शहरी दोनों स्तरों पर खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कवर्धा में आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत की और क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

खो-खो लीग 2025 में जिले और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आई टीमें भाग ले रही हैं। आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता कई चरणों में होगी और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार और सम्मान प्रदान किया जाएगा। स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों में खो-खो लीग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। खेल मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत किया और उनके नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

ये भी पढ़े : Crime News: सनकी प्रेमी ने कॉल नहीं उठाने पर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments