द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की दशमी और एकादशी तिथि है। साथ ही मृगशीर्ष नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, हर्षण योग, वज्र योग, वणिज करण, विष्टि करण, बव करण और बालव करण का संयोग बन रहा है। इसके अलावा सुबह 10:50 मिनट पर शनि का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर होगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि सोमवार को होने वाले शनि गोचर से किन-किन राशियों की लव लाइफ में प्यार का स्तर बढ़ेगा तो इसके लिए पढ़ें 18 अगस्त 2025 का लव राशिफल।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों की यदि जीवनसाथी संग बाहर घूमने-फिरने की योजना है तो उम्मीद है कि ये दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपका साथी आपकी छोटी से छोटी जरूरत का ख्याल रखेगा और बार-बार अपने प्यार का इजहार करेगा। जबकि सिंगल मेष राशिवालों का दिन 17 अगस्त की तरह सामान्य रहेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
उपाय- शिव जी की पूजा करें और उनके नाम पर पीले रंग की मिठाई का दान करें।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
सिंगल वृषभ राशि के जातक सोमवार को काफी समय अकेले बिताएंगे। विवाहित जातकों के ऊपर उनका साथी खास ध्यान देगा। खासकर वो आपको उदास नहीं होने देंगे, बल्कि आपकी छोटी से छोटी जरूरत का पूरे दिन ख्याल रखेंगे।
उपाय- शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही पानी का शाम के समय दान करें।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
सिंगल मिथुन राशि के जातक घर पर अकेले रहेंगे। किसी से बात करने का मन नहीं करेगा बल्कि पुरानी बातें परेशान कर सकती हैं। विवाहित जातकों का किसी पुराने दोस्त से मिलने का प्लान बन सकता है, जिस कारण आपको अपने साथी से बातचीत करने का समय नहीं मिलेगा।
उपाय- शिव जी की पूजा करें और पानी का दान करें।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
विवाहित कर्क राशि के जातकों के ऊपर किसी न किसी चीज का बोझ रहेगा, जिस कारण वो परेशान रहेंगे। इसके अलावा जीवनसाथी संग वक्त बिताने का समय भी नहीं निकाल पाएंगे। जबकि सिंगल जातकों का दिन घर की साफ-सफाई करते हुए व्यतीत होगा।
उपाय- सफेद रंग के कपड़ों का दान करें।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित सिंह राशि के जातकों का शाम में साथी संग अकेले में कहीं बाहर जाने का प्लान बनेगा। काफी समय बाद आप दोनों को अकेले में वक्त बिताने का मौका मिलेगा, जिससे आपको खुशी मिलेगी और सुखद अहसास होगा।
उपाय- शाम को शिवलिंग के सामने घी के तीन दीपक जलाएं।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
विवाहित कन्या राशि के जातक अपने साथी का ध्यान अपनी तरफ खींचेंगे। उनका मूड रोमांटिक रहेगा और वो आपके साथ सुकून के पल साझा करेंगे। इसके अलावा शाम में घरवालों के साथ डिनर के लिए बाहर जाने का प्लान भी बन सकता है।
उपाय- शिव मंदिर में रुद्राक्ष का दान करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित तुला राशि के जातक अपने साथी संग हंसी-खुशी और सुकून भरे पल बिताएंगे। लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों को अपने प्रेमी से सोमवार की शाम कोई गिफ्ट मिल सकता है।
उपाय- शिव जी और माता पार्वती की पूजा करें। साथ ही शाम के समय पानी का दान करें।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक अपने प्रिय की भावनाओं को समझें और उनसे झगड़ा न करें, अन्यथा पुरानी बातें आपके रिश्ते को खराब कर सकती हैं।
उपाय- गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं। साथ ही गरीबों को धन का दान करें।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों को होगा धन लाभ,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंक ज्योतिष
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
हाल के दिनों में जिन लोगों का विवाह पक्का हुआ है, वो अपने साथी संग घूमने जाएंगे। उम्मीद है कि दिन खत्म होने से पहले वो आपको कोई प्यारा-सा गिफ्ट देंगे। शादीशुदा लोगों को साथी और घरवालों के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि ऑफिस का काम ज्यादा रहेगा।
उपाय- शनि देव की पूजा करें और उनका नाम लेते हुए धन का दान करें।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित मकर राशि के जातकों का साथी संग किसी बेकार बात पर झगड़ा होगा, जिसके बाद आपको और उन्हें साथ में बिताए हुए पुराने पल सताएंगे।
उपाय- शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। साथ ही दूध का शाम के समय दान करें।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
अचानक किसी रिश्तेदार से मिली अच्छी खबर के कारण विवाहित जातकों के घर में खुशी का माहौल रहेगा। इसके अलावा जीवनसाथी संग भी शाम में कुछ वक्त अकेले बिताएंगे। जबकि सिंगल कुंभ राशि के जातक भाई-बहनों के साथ सुकून के पल का आनंद लेंगे।
उपाय- मां दुर्गा की पूजा करने के बाद 7 कन्याओं को भोजन कराएं।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
विवाहित मीन राशि के जातक अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। किसी से झगड़ा न करें और ज्यादा से ज्यादा आराम करें। इसके अलावा अपने प्रेमी से किसी चीज की मांग न करें, नहीं तो छोटी बात पर बड़ा झगड़ा हो सकता है। सोमवार को सिंगल लोगों को भी सावधान रहना होगा। कोई आपको पागल बना सकता है।
उपाय- शिव जी की पूजा करने के बाद दूध का दान करें।
Comments