परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :ग्राम सिवनी में जन्माष्टमी के अवसर पर दो दिवसीय रामधुनि कार्यक्रम का भव्य आयोजन सभी ग्रामवासियों के द्वारा किया गया। पूरे गांव में धार्मिक माहौल बना रहा,कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-पूजन एवं रामचरितमानस पाठ के साथ हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों एवं भजन-कीर्तन में भाग लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसने वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।
गांव के महिला-पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग सभी ने मिलकर “राम नाम संकीर्तन” गाते हुए प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। गांव की गलियों में भक्ति धुन गूंजती रही वहीं दो दिनों तक सभी ग्रामवासी काम बंद कर इस कार्यक्रम में तन मन धन से सफल बनाने में लगे रहे। साथ ही सभी रामधुनि टोलियां के पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत कर समापन पर उन्हें सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ भंडारे की व्यवस्था भी किया गया था और सभी आयोजन समिति ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा और सामाजिक एकता मजबूत होती है। और पिछले कई सालों से यह आयोजन उनके ग्राम में किया जा रहा है।
ग्राम वासियों ने कहा कि आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने आने वाले पिढ़ियों को अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़े रहने का प्रयास करते हैं और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे आने वाली पीढ़ियां धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी रहें।
इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्राम प्रमुखों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Comments