सरगुजा : इन दिनों माता-पिता के साथ पुत्र गणेश जी के पूजा अर्चना करने की तैयारी जोरों पर की जा रही है जहां हरतालिका (तीज) पर माता पार्वती पिता महादेव की पूजा अर्चना होगी वही पंडालों में लंबोदर महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाएंगे इन दोनों उत्सवों को मनाये जाने लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुत तराश कलाकार परिकल्पित गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने की कोशिश में लगे हुए हैं प्रतीक साल की तरह नगर लखनपुर के सेठ बदलू राम निवास परिसर में मूर्तिकारों द्वारा छोटे बड़े आकार के आकर्षक गणेश मूर्तियां बनाकर रंग चढ़ाये जा रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
दरअसल आने वाले चंद सप्ताह बाद लंबोदर महाराज की प्रतिमाओं को पंडालून में स्थापित किया जाएगा। मूर्तिकार साधारण दास ग्राम नमना उदयपुर और उनके अन्यसहयोगी गणेश रिद्धि सिद्धि के प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने के प्रयास में लगे हुए हैं ताकि आगामी निश्चित तिथि को भगवान श्री गणेश पंडालो में पधार सकें। खासकर युवा वर्ग गणेशोत्सव मनाने के नजरिए से पंडालों की साज सज्जा करने की रूपरेखा तैयार कर तैयारी करने की मशूबे बना रहे हैं।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments