दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले के सातधार के पास सोमवार दोपहर 01 बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में छह लोग घायल हो गए। इस हादसे में पालनार और बस्तानार के तीन-तीन लोग शामिल थे,जिनमें से चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।दंतेवाड़ा यातायात पुलिस की त्वरित और मानवीय कार्रवाई ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।घायलों में चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जबकि दो अन्य घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
हादसे की सूचना मिलते ही दंतेवाड़ा यातायात पुलिस प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।उन्होंने बिना देरी किए अपने सरकारी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस त्वरित कार्रवाई ने घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मदद की, जो उनकी जान बचाने में महत्वपूर्ण साबित हुई। प्रहलाद साहू की इस मानवीय पहल ने पुलिस के प्रति लोगों का भरोसा और मजबूत किया है।
Comments