टाटा मोटर्स की आइकॉनिक एसयूवी सिएरा की इस साल भारतीय बाजार में वापसी हो रही है और लॉन्च से पहले ही इस एसयूवी ने अपने प्रीमियम लुक और धांसू फीचर्स से लोगों को दीवाना बना लिया है। सबसे पहले Tata Sierra EV इस साल दीवाली के आसपास लॉन्च होगी और अगले साल इसके पेट्रोल-डीजल मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।
टाटा सिएरा.... एक ऐसी कार, तो उस समय भारतीय बाजार में आई, जब लोगों के लिए कार वाकई सपना हुआ करता था और देश में कुछ ही आबादी के पास कार खरीदने का माद्दा हुआ करता था। देसी एसयूवी के रूप में टाटा सिएरा ने वर्ष 1991 में न्यू वर्ल्ड इकॉनमिक ऑर्डर शुरू होने के दौर में एंट्री मारी और फिर मार्केट में छा गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
साल 2003 में सिएरा की बिक्री हुई थी बंद
यह 3 डोर एसयूवी अपने खास डिजाइन, कर्व्ड रियर विंडो और इनोवेटिव फीचर्स की वजह से मार्केट में छा गई, लेकिन 21वीं सदी शुरू होते-होते जापानी और दक्षिण कोरियाई कंपनियों के प्रभुत्व के बीच टाटा सिएरा की वैल्यू काफी घट गई और फिर साल 2003 आते-आते इस आइकॉनिक एसयूवी का प्रोडक्शन बंद हो गया। लेकिन टाटा मोटर्स के लिए यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि पहचान थी, जिसे वह जिंदा रखा चाहती थी और अब नए अवतार में टाटा सिएरा की वापसी हो रही है।
दिवाली में आ रही है सिएरा ईवी
जी हां, आपने सही सुना और शायद भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा के न्यू जेनरेशन मॉडल को देखा भी होगा। यहां एक अच्छी खबर यह है कि इस साल फेस्टिवल सीजन में टाटा सिएरा ईवी लॉन्च होने जा रही है और फिर अगले साल सिएरा के पेट्रोल और डीजल मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। न्यू जेनरेशन टाटा सिएरा अपने धांसू लुक और मॉडर्न फीचर्स की वजह से लॉन्च से पहले ही ग्राहकों को दीवाना बना रही है।
ये भी पढ़े : भाजपा समर्थित सरपंचों और कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ खोला मोर्चा
बैटरी पैक और इंजन ऑप्शन
अब आपको एक-एक करके टाटा सिएरा के ईवी और आइस मॉडल की संभावित खूबियां बताएं तो इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में हैरियर ईवी की तरह ही 65kWh और 75kWh के LFP बैटरी पैक विकल्प मिल सकते हैं, जिनकी रेंज 600 किलोमीटर तक की हो सकती है। सिएरा ईवी में क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) के साथ ही ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम देखने को मिल सकता है। वहीं, सिएरा के आइस मॉडल में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ ही 2.0 लीटर डीजल इंडन विकल्प मिल सकता है, जो कि 170 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। आने वाले समय में सिएरा की और भी खूबियों की जानकारी सामने आ जाएंगी।
Comments