नई दिल्ली : भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल अजा एकादशी का व्रत आज यानी 19 अगस्त को किया जा रहा है। इस दिन पूजा-अर्चना और व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है, तो आइए इस दिन से जुड़े प्रमुख बातों को जानते हैं।
अजा एकादशी का महत्व
अजा एकादशी को बहुत ही पुण्य फलदायी माना गया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से अश्वमेध यज्ञ के समान पुण्य फल प्राप्त होता है और भगवान विष्णु की कृपा से भक्तों के सभी दुख और कष्ट दूर हो जाते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते
यह व्रत उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो पिछले जन्म के पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से पितृ भी प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद देते हैं।
अजा एकादशी पूजा विधि
भोग
इस दिन भगवान विष्णु को तुलसी दल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है।
इस तिथि पर मौसमी फल जैसे कि केला, सेब और अंगूर का भोग लगा सकते हैं।
इस पावन तिथि पर खीर और मेवे से बनी मिठाइयों, पंचामृत और पंजीरी का का भोग भी लगाया जाता है।
Comments