छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट चोरी का लगाया आरोप, विकास उपाध्याय ने 18 सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जताई

छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट चोरी का लगाया आरोप, विकास उपाध्याय ने 18 सीटों पर गड़बड़ी की आशंका जताई

रायपुर : वोट चोरी को लेकर कांग्रेस पूरे देश में “वोट चोर गद्दी छोड़” आंदोलन चला रही है. छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस ने वोट चोरी का आरोप लगाया है. रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर रायपुर शहर के विधानसभा सीटों में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायकों के एक से ज्यादा वोटर आईडी होने की बात कही. कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल का निर्वाचन शून्य करने की मांग की है.

रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा, भाजपा विधायक सम्पत अग्रवाल और उनके पूरे परिवार का रायपुर दक्षिण और बसना की मतदाता सूची में नाम दर्ज है. रायपुर और बसना में सम्पत अग्रवाल और उनके पूरे परिवार का वोटर लिस्ट में एपिक नंबर अलग-अलग है. पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का उत्तर और पश्चिम दोनों विधानसभा के वोटर लिस्ट में नाम है और दोनों विधानसभाओं में उनका अलग-अलग एपिक नंबर है. मूणत की धर्मपत्नी का भी अलग-अलग विधानसभा में अलग-अलग एपिक नंबर से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज है. शपथ पत्र में राजेश मूणत ने सिर्फ पश्चिम में नाम होने की बात लिखी है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

विकास उपाध्याय ने कहा, प्रदेश में वोट चोरी कर परिणाम बदलने की कोशिश की गई. 2023 विधानसभा चुनाव में सभी कहते थे कि कांग्रेस की सरकार आएगी, लेकिन भाजपा और निर्वाचन आयोग की गठजोड़ की वजह से परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं आया. छत्तीसगढ़ में भी वोटों की चोरी हुई है.

दो जगह वोट डालने वालाें के खिलाफ दर्ज हो अपराधिक मामला : गिरीश दुबे

विकास उपाध्याय ने प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया कि कई व्यक्तियों का दो-दो एपिक नम्बर से कई वार्डों में नाम दर्ज है. एक ही महिला संध्या लहरे का 4 जगह रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नाम दर्ज है. उपाध्याय ने रायपुर ग्रामीण, उत्तर, दक्षिण, धरसीवां सहित प्रदेश के कई सीटों पर वोट चोरी का आरोप लगाया है. शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा, पहले निर्वाचन आयोग के पास यह विषय लाया गया था. ओडिशा, बिहार के लोग छत्तीसगढ़ और अपने राज्य दोनों जगह वोट डालते हैं. नेताओं के दो-दो जगह नाम है. इस मामले में अपराधित प्रकरण दर्ज होनी चाहिए.

इलेक्शन कमीशन की साइट से संपत का शपथ पत्र हटाने का आरोप

कांग्रेस नेताओं ने कहा, कांग्रेस की प्रेसवार्ता के बीच इलेक्शन कमीशन की साइट से सम्पत अग्रवाल का शपथ पत्र हटा दिया गया. कुछ ही देर पहले सम्पत अग्रवाल और राजेश मूणत का शपथ पत्र प्रोजेक्टर में दिखाया गया था. प्रेस कांफ्रेंस में शहर जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण अध्यक्ष उधो वर्मा, रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर ग्रामीण से विधायक प्रत्याशी पंकज शर्मा, पूर्व निगम सभापति प्रमोद दुबे समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़े : धान की फसल को छू भी सकेगा कीट,ये चीज फसल का बनेगी रक्षा कवच..जानें कैसे करें इस्तेमाल

कांग्रेस नेताओं ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत

प्रेस कांफ्रेंस के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा. कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर रायपुर के विधानसभाओं में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए गड़बड़ी की शिकायत की. विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल का निर्वाचन शून्य करने की मांग भी की. दोनों विधायकों पर कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments