पपीता को स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है ये एक ऐसा फल है जो आपको पूरे साल मार्केट में आसानी से मिल जाएगा. पपीते को कई तरह से डाइट में शामिल किया जा सकता है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अगर आप रोजाना कच्चे पपीते के जूस का सेवन करते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, फोलेट, पोटैशियम और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. तो चलिए जानते हैं किन लोगों को करना चाहिए इस जूस का सेवन.
कच्चे पपीते का जूस पीने के फायदे-
1. इम्यूनिटी-
कच्चा पपीता विटामिन सी, विटामिन ए और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए इसका जूस पी सकते हैं. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
2. डाइजेशन-
पपीता में पपैन नामक एंजाइम होता है, जो प्रोटीन को ब्रेकडाउन करता है. इसके जूस के सेवन से पाचन को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है. जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं उनके लिए इस जूस का सेवन काफी अच्छा माना जाता है.
3. गठिया-
कच्चे पपीते में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो मांसपेशियों में होने वाली सूजन को कम कर सकते हैं.
4. हार्ट-
हार्ट हमारे शरीर का अभिन्न अंग है. कच्चे पपीते में पोटैशियम पाया जाता है जिससे हार्ट हेल्थ को सुधार कर सकते हैं.
5. स्किन-
कच्चे पपीते में विटामिन सी और ए होने के कारण ये कोलेजन बढ़ाता है. जिससे स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
Comments