अविवादित नामांतरण का शीघ्र निपटारा करें, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने में लाएं तेजी : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव

अविवादित नामांतरण का शीघ्र निपटारा करें, जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने में लाएं तेजी : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव

सुकमा :  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनदर्शन और सीएम पोर्टल में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण हर हाल में तय समय-सीमा के भीतर हो।

कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि अविवादित नामांतरण प्रकरणों का तत्काल निपटारा किया जाए। साथ ही जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग को विशेष रूप से निर्देशित किया कि धरती आबा में चिन्हित ग्रामों के छात्र-छात्राओं और जरूरतमंद वर्गों को प्राथमिकता से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं तथा एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - हम आपके हैं कौन बनते

बैठक में नल जल योजना और जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग और नगरीय निकायों को शीघ्र पौधरोपण कर उसकी समुचित देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ध्रुव ने डिजिटल फसल सर्वेक्षण को प्राथमिकता देते हुए राजस्व अधिकारियों को सख्त निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीफ वर्ष 2025-26 में लगाए गए प्रत्येक फसल का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सर्वेक्षण होना चाहिए। तहसीलदार और नायब तहसीलदार समयबद्ध कार्य पूर्ण कराएं तथा सर्वेक्षणकर्ताओं की प्रविष्टियों का सत्यापन राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा प्रतिदिन सुनिश्चित हो। इसके साथ ही, कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को चल रही योजनाओं और गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया ताकि अधिक से अधिक पशुपालक और आमजन इनसे लाभान्वित हो सकें।बैठक में जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर गजेन्द्र ठाकुर सहित जिले के सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : जलमग्न हुई मायानगरी मुंबई, भारी बारिश ने मचाई तबाही,ट्रेनों-फ्लाइट्स की रफ्तार थमी; स्कूल और कॉलेज भी बंद









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments