दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के तहत जावंगा ऑडिटोरियम गीदम में मंगलवार आदिवासी विकास विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं स्थानीय विधायक चैतराम अटामी ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आज का दिन समस्त छत्तीसगढ़ वासियों और विशेषकर जिलेवासियों के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले के आश्रम-छात्रावासों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारे लिए गौरव का क्षण हैं।उन्होंने कहा कि राज्य गठन के पश्चात शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई हैं।
अपने संबोधन में विधायक अटामी ने यह भी कहा कि पहले बच्चों को संगीत शिक्षा के लिए खैरागढ़ संगीत महाविद्यालय जाना पड़ता था, किंतु अब मुख्यमंत्री के प्रयासों से दंतेवाड़ा जिले में भी संगीत महाविद्यालय की स्थापना हो चुकी है।इससे न केवल जिले के बच्चों को सुविधा मिली है, बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का एक नया मंच भी प्राप्त हुआ है छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती केवल उत्सव का अवसर नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की उपलब्धियों को याद करने, उन्हें आत्मसात करने और आने वाले 25 वर्षों की दिशा तय करने का भी अवसर है।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी,उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम,नगर पालिका अध्यक्ष दन्तेवाड़ा पायल गुप्ता,सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं सहायक आयुक्त राजीव नाग,मण्डल संयोजक,अधीक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।



Comments