मुंगेली : नियमितिकरण, वेतन वृद्धि और अन्य 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले के संविदा एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल का शुभारंभ आगर क्लब मैदान में राष्ट्रगान और कोविड-19 काल में दिवंगत हुए साथियों को श्रद्धांजलि देकर किया गया। जिलाध्यक्ष पवन निर्मलकर और संरक्षक अमित दुबे ने बताया कि प्रदेश के 16,000 से अधिक एनएचएम कर्मचारी 20 वर्षों से संविदा व्यवस्था में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, लंबित 27% वेतनवृद्धि, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन सीआर में पारदर्शिता, नियमित भर्ती में आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल-अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति और 10 लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य बीमा जैसी प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक कलमबंद और कामबंद हड़ताल जारी रहेगी। नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की गारंटी और राज्य सरकार के वादों के बावजूद अब तक एनएचएम कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
हड़ताल में जिले के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए जिनमें डॉ. अखिलेश बंजारे, डॉ. मीनाक्षी बंजारे, डॉ. शशांक उपाध्याय, जितेन्द्र गौचंद, सुमेध खुजूर, केनेडी पोलूस, रितेश मिश्रा, दीनदयाल बंजारे, विनोद देवांगन, अमिताभ तिवारी, धीरज रात्रे, सुषमा पाण्डेकर, नंदनी, लक्ष्मी साहू, कविता घोसले, रुखमनी, अमन, जितेन्द्र तिवारी, कश्यप, भूपाल पुष्पांजलि, राजेन्द्र और कैलाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



Comments