नई दिल्ली : ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म के निर्माता अमित जानी सोमवार को उदयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कन्हैयालाल टेलर के परिजनों से मुलाकात की, जिनकी वर्ष 2022 में हत्या कर दी गई थी। साथ ही उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से भी इस संवेदनशील विषय पर चर्चा की। अपनी फिल्म और उससे जुड़ी चुनौतियों को लेकर उन्होंने कई अहम बातें शेयर कीं।
अमित जानी ने बॉलीवुड पर लगाए आरोप
अमित जानी ने बताया कि उनका उदयपुर आने का मुख्य उद्देश्य कन्हैयालाल जी के परिवार से मिलना और उन्हें श्रद्धांजलि देना था। उन्होंने कहा, 'ये फिल्म उनकी शहादत पर आधारित है और हमारा प्रयास है कि सच्चाई लोगों तक पहुंचे'। जब उनसे फिल्म की रिलीज में देरी और बाधाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुलासा किया कि बड़े बैनरों की फिल्मों जैसे ‘कुली’ और ‘वार’ के साथ टकराव और फिल्म के विषय को लेकर राजनीतिक व फिल्मी हलकों से दबाव बना। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'बॉलीवुड में भी एक माफिया सक्रिय है, जो ऐसे संवेदनशील विषयों पर बनी फिल्मों को रिलीज होने से रोकने की कोशिश करता है'।
फिल्म के खिलाफ बताया षड़यंत्र
जानी ने बताया कि कई थिएटर को धमकियां दी गईं और महाराष्ट्र के कुछ थिएटरों में तोड़फोड़ भी हुई। यह कोई साधारण विरोध नहीं था, बल्कि एक षड़यंत्र था। इसके कारण कई बड़े मल्टीप्लेक्स ग्रुप ने फिल्म को दिखाने से इनकार कर दिया, जिससे फिल्म की स्क्रीनिंग सीमित हो गई। सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए कट्स पर भी उन्होंने असंतोष जताया। उन्होंने कहा, 'हर निर्माता चाहता है कि उनकी फिल्म बिना काट छांट के दर्शकों तक ना पहुंचे। अगर ऐसा होता तो प्रभाव और भी गहरा होता'।
फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की योजना
हालांकि उन्होंने ये भी स्वीकारा कि फिल्म का मुख्य संदेश दर्शकों तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, अब ‘उदयपुर फाइल्स’ को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाने की योजना है। 5 सितंबर से यह फिल्म दुनिया के कई देशों में रिलीज की जाएगी। हमारा उद्देश्य सिर्फ फिल्म बनाना नहीं, बल्कि सच को सामने लाना है। हम आगे भी ऐसी कहानियां सामने लाते रहेंगे, फिल्म 11 अगस्त को भारत में रिलीज हुई थी, लेकिन कई थिएटर्स में यह दिखाई नहीं जा सकी। अब मेकर्स इस मुद्दे को ग्लोबल स्टेज पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। उदयपुर प्रवास के बाद वे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़े : टेस्ट क्रिकेट के 150 सालों के इतिहास में केवल 3 खिलाड़ी कर पाए हैं ऐसा
Comments